BILASPUR. ट्रेन से सफर करने वाले यात्री यदि यात्रा की योजना बना रहे हैं तो पहले ट्रेनों के बारे में जान लें। क्योंकि उन्हें फिर से यात्रा में असुविधा हो सकती है। सिकंदराबाद रेल मंडल में तीसरी रेलवे लाइन का कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें विशाखापटनम, कोचुवेलि, कोरबा, निजामुद्दीन, रायगढ़ एवं टिटलागढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को ध्यान रखना होगा।
बता दें, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मंडल विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जाएगा।
इसलिए नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को अभी असुविधा होगी लेकिन बाद में ये कार्य पूर्ण होने पर उन्हें ही यात्रा में सुविधा होगी।
ये दो ट्रेन है रद
29 अप्रैल, 06 मई, 15 एवं 18 मई को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं दूसरी ट्रेन कोचुवेलि से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 04 मई, 16 व 20 मई को रद रहेंगी।
इन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित
28 अप्रैल, 9 मई, 15 व 21 मई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
वहीं 2, 09 व 16 मई को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
इसी तरह से 28 अप्रैल, 05 मई व 19 मई को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
28 अप्रैल, 05 व 19 मई को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायपगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
1 मई, 08 व 15 मई को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 20820 ओखा पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
29 अप्रैल 03 मई, 06, 10 व 20 मई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
वहीं 28 अप्रैल 1 मई, 5, 8, 15 व 19 मई को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।