RAIGARH.एक विक्षिप्त युवक को बचाने के फेर में एसईसीएल में कार्यरत दो कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों में एक सिक्योरिटी गार्ड और एक पंप ऑपरेटर है। विक्षिप्त युवक तालाब के पानी में गहराई में जाकर डूब रहा था। तभी ये कर्मचारी उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी थी।
यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद कोल खदान के पास का है।
यहां पर एक विक्षिप्त युवक को बचाने के फेर में एसईसीएल में कार्यरत दो कर्मचारियों ने अपनी जान गंवा दी। मृतकों में एक सिक्योरिटी गार्ड और एक पंप ऑपरेटर है।
बताया जाता है कि बरौद कोल माइंस के पास एक तालाब में विक्षिप्त युवक डूब रहा था। आसपास खड़े कर्मचारियों ने जब युवक को डूबते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए तालाब की ओर दौड़ पड़े।
विक्षिप्त युवक जब गहराई की ओर जाने लगा तो तीन कर्मचारी नेहरू चौहान, उमाशंकर और प्रताप सिंह उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गए।
कर्मचारियों के इस साहस से युवक को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन उमाशंकर और नेहरू तालाब में ही डूब गए। दोनों को जब बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद दोनों के शवों को पीएम के लिए घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घरघोड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।