BILASPUR. लोकसभा चुनाव में प्रचार का दौर चल रहा है। जहां एक ओर प्रत्याशी जीत के लिए जुटे है। प्रचार-प्रसार कर रहे है। सभी पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि सभी अपनी पार्टी के पक्ष में मत प्राप्त करने के लिए जनसंपर्क कर रहे है। वहीं इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी को एक मोबाइल नंबर से फोन पर धमकी मिलने की खबर मिली है। फोन करने वाले ने खुद को दाऊद गैंग का बताकर जान से मार देने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी ने पुलिस में शिकायत की है कि उनको एक मोबाइल नंबर से धमकी मिली है।
फोन में अज्ञात युवक ने खुद को दाऊद गैंग का सदस्य बताकर उठा लेने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की मांग एसपी से की थी। इस बात को फेसबुक पर भी अपडेट किया।
जिसे पढ़कर अज्ञात युवक ने फोन करके धमकी दी। फोन करने वाले ने खुद उन्हें उठा लेने की बात कहते हुए गंदी-गंदी गालियां दी। साथ ही यह भी कहा कि तू मुझे जानता नहीं है और पोस्ट को डिलीट करने की बात भी कही।
उसके बाद फोन काट दिया। इस घटना के तुरंत बाद धनंजय सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत की।
फेसबुक में पोस्ट को डिलीट करने कहा
फोन करने वाले अज्ञात युवक ने धमकी देते हुए कहा कि फेसबुक पर जो पोस्ट लिखा है कांग्रेस नेता के खिलाफ उसे भी तुरंत डिलीट कर दें। ऐसा नहीं करने पर उसे वह उठा लेगा।
एसपी से भी की मुलाकात
इस घटना के तुरंत बाद ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने एसपी रजने सिंह से मामले की शिकायत की।
फिर सिविल लाइन थाने का घेराव किया। उन्होंने कथित दाऊद गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।