BHILAI. केपीएस कुटेलाभाटा स्कूल में हमेशा ही बच्चों के विकास के लिए नए–नए आयोजन करवाए जाते है। बच्चों के बेहतर विकास और उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल स्टाफ को भी बेहतर करने का पूरा प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में आज यानी 6 अप्रैल को स्कूल में जानी मानी ओजस्वी वक्ता एकता भईया की कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में शिक्षकों को बाल मन को पढ़ने एवं उनके हस्तलेखन को पढ़कर उन्हें समझने के तरीकों के बारे में चर्चा कर उसे बेहतर बनाने के टिप्स दिए गए।
समय के साथ स्कूली बच्चों को नई तरीके से शिक्षित करना बहुत ही आवश्यक है। इसे लेकर उन्होंने हर वर्ग के बच्चों के बारे में बात की।
इसमें एक अंतर्मुखी और बहिर्मुखी बच्चे में होने वाले मुख्य अंतर के बारे में भी चर्चा की है। इसमें बताया गया की कैसे शिक्षक उन्हें समझ सकते है और किन तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते है।
यह कार्यशाला के लिए सभी शिक्षकों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुआ। इसके साथ ही यह आने वाले सत्र को भी एक नया रूप अवश्य देगा। इस कार्यशाला के लिए सभी शिक्षकों ने शाला प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यशाला में संस्थापक मदन मोहन त्रिपाठी, शाला की प्राचार्या मृदु लखोटिया, उप प्राचार्य दुष्यंत कुमार एवं अन्य महत्वपूर्ण अतिथि उपस्थित रहे।