BILASPUR. इंटरनेट पर बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने यह कार्रवाई एनसीआरबी से मिली जानकारी के आधार पर की है।
बता दें, सरकण्डा पुलिस को एनसीआरबी की ओर से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी मिली थी। एनसीआरबी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए हैं।
इसी के तहत एक मामले में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपित व्याख्याता रमाकांत ने अपने मोबाइल से इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया था।
पुलिस ने व्याख्याता के मोबाइल को भी जब्त किया है। एनसीआरबी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एनसीआरबी की है नजर सभी पर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री पर एनसीआरबी की टीम नजर रखती है। देश के किसी भी हिस्से में इस तरह के वीडियो अथवा फोटो इंटरनेट पर अपलोड करते ही संबंधित राज्य के पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है।
फिर बाद में संबंधित थाने में पुलिस की टीम आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई करती है। कार्रवाई के बाद इसकी जानकारी एनसीआरबी की टीम को दी जाती है। ये टीम काफी सक्रियता के कार्य करती है। इसकी नजर सभी पर रहती है।
इससे पूर्व में भी हुई है कार्रवाई
पहले भी आइटी एक्ट के तहत बच्चों के अश्लील वीडियो व फोटो अपलोड करने के मामले सामने आए है और एनसीआरबी की टीम के निर्देश के मुताबिक कार्रवाई की गई है।
वीडियो या फोटो अपलोड करने वाले ध्यान रखे की कोई भी वीडियो सोच-समझकर ही करें। सभी पर खास नजर रखी जाती है। ताकि कोई भी गलत संदेश किसी को न दें सकें।