BILASPUR. रेलवे ने पुरी से निजामुद्दीन तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गर्मी के सीजन में छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अप व डाउन दोनों ही दिशा में यह ट्रेन जोनल स्टेशन में 10 मिनट ठहरेगी। गर्मी के सीजन को पिक सीजन माना जाता है यहीं कारण है कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कोच और समर स्पेशल ट्रेन चलाती है। पुरी से निजामुद्दीन के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
बता दें, गर्मी के छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पुरी से निजामुद्दीन तक समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। ट्रेन नंबर 08475 पुरी से प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी।
इस ट्रेन की सुविधा 19 अप्रैल, 03, 10, 17, 24 व 31 मई व 07 जून, 14, 21 व 28 जून को मिलेगी। इसी तरह निजामुद्दीन से 08476 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को छूटेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल को 04, 11, 18 व 25 मई और फिर 1, 8, 15, 22 व 29 जून को उपलब्ध रहेगी।
इस गाड़ी में 22 कोच है। इसमें दो एसएलआर, पांच सामान्य, सात स्लीपर व 6 एसी-3 व दो एसी-2 कोच की सुविधा रहेगी।
स्टेशनों में इसके पहुंचने का समय
पुरी-निजामुद्दीन समर स्पेशल ट्रेन पुरी से 4 बजकर 50 बजे रवाना होकर 5 बजकर 30 बजे खुर्दारोड, भुवनेश्वर 6.15 बजे, नराज मार्थापुर 6.55 बजे, ढेंकनाल 7.45 बजे, अंगुल 8.45 बजे, रेढ़ाखोल 101.10 बजे और 11.25 बजे संबलपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचकर 11.30 बजे रवाना होगी।
इसके बाद झारसुगुड़ा रोड 12.15 बजे, बिलासपुर 16.50 बजे, कटनी मुरवारा 23.30 बजे, दमोह 1 बजे, सागर 7.05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन 8.10 बजे, ग्वालियर 10.15 बजे, आगरा केंट 13.00 बजे, मथुरा 14.30 बजे और निजामुद्दीन 17.40 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 13.35 बजे रवाना होकर मथुरा 2.10 बजे, आगरा 3.03 बजे, ग्वालियर 4.55 बजे पहुंचेगी।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचने का समय 18.20 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं झारसुगुड़ा रोड 22.05 बजे पहुंचेगी। पुरी रेलवे स्टेशन 5.55 बजे पहुंचेगी।