BILASPUR. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्रों ने छात्र हित के लिए कई मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने भूख हड़ताल किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने नारे बाजी करते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिए जीवन बीमा कराने, परीक्षा नियंत्रक की स्थायी नियुक्ति सहित कई मांगों को लेकर भूख हड़ताल किया। इसकी सूचना मिलते ही कुलपति प्रोफेसर अशोक चक्रवाल छात्रों के बीच पहुंचे और उन्हें छात्र हित में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
बता दें, दो सप्ताह पहले विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं इस घटना के बाद से ही विश्वविद्यालय के गल्र्स व ब्याॅज हास्टल दोनों की सुरक्षा सहित कई मांगों को लेकर छात्रों ने भूख हड़ताल किया।
सुबह से ही छात्रों ने एकत्रित होकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए नारे बाजी की। बैनर-पोस्टर हाथ में लेकर छात्र नारा लगाते रहे।
इस दौरान छात्रों ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कुलपति खुद पहुंचे छात्रों के बीच
छात्रों के भूख हड़ताल की बात पता चलते ही कुलपति खुद ही छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने छात्रों से ज्ञापन भी लिया और उनकी बातों को सुनी।
समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। छात्र हित पर ही विश्वविद्यालय फैसला लेगा और छात्रों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण भी बताया।
छात्रों की सुरक्षा के लिए आंदोलन
आंदोलन करने वाले छात्रों ने भूख हड़ताल को छात्रों के हित के लिए बताया। छात्रों ने बताया कि काफी समय से ही छात्रों की सुरक्षा की बात की जा रही थी।
एक के बाद एक कई हादसे हो चुके है। ऐसे में बाहर से आकर यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों के अलावा स्थानीय छात्र भी असुरक्षित है। हादसे में कई छात्रों ने जान गंवाई है। वहीं गल्र्स हास्टल की वार्डन की लापरवाही को बताया और कहा कि उनको जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए।