RAIPUR. छत्तीसगढ़ से बिहार जाने वालों के लिए एक राहत की खबर मिली है। दरअसल, रेलवे ने यहां से छपरा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। बता दें कि गर्मी की छुट्टी में उत्तर-प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में दो माह की वेटिंग चल रही है, इसलिए रेलवे ने अपने यात्रियों को यह सुविधा दी है।
रेलवे का मकसद है कि यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके और उन्हें यात्रा के दौरान दिक्कत ना हो इसलिए दुर्ग से छपरा और दुर्ग से पटना तक 3 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
जारी शेड्यूल के मुताबिक दुर्ग से छपरा जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 15, 22 और 29 अप्रैल को (सोमवार) तथा छपरा-दुर्ग समर स्पेशल छपरा से 16, 23 एवं 30 अप्रैल (मंगलवार) को छुटेगी। यह दुर्ग से सोमवार की शाम 8.20 को रवाना होगी और मंगलवार की शाम 7:30 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह छपरा से 8.15 को रवाना होगी और 7.30 को दुर्ग पहुंचेगी। इसके साथ ही दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसे दुर्ग से 19, 26 अप्रैल और 3 मई(शुक्रवार) को पटना के लिए रवाना होगी|
इसी तरह पटना से 20, 27 अप्रैल तथा 4 मई (रविवार) को दुर्ग के लिए रवाना होगी। यह दुर्ग स्टेशन से 1.25 को रवाना होगी और अगले दिन 9.30 बजे पहुंचेगी। वहीं पटना से 12.30 बजे रवाना होगी और 1.35 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों के चलने से हजारों यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी।
गीतांजलि एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से
40 गांव जंक्शन यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। रेलवे यह काम 15 और 16 अप्रैल को करेगा। इस कारण मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 16 अप्रैल को मुंबई से 2 घंटे 55 मिनिट देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 15 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग जलगांव-उधना जंक्शन-वसई रोड-ढिलवां होकर चलेगी।
इसी तरह आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के मधुपुर-मथुरापुर स्टेशन के बीच गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा। इस कारण वास्को-द-गामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस 12 एवं 19 अप्रैल को मधुपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी मधुपुर एवं जसीडीह के बीच रद्द रहेगी।