KANKER. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर घेरा। साथ ही नक्सलवाद को खत्म करने का दावा किया। बता दें कि 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी।
सभा को संबोधित करते शाह ने कहा कि मैं सबसे पहले प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आया हूं। भगवान राम ने 500 साल बाद अपना जन्मदिन भव्यमंदिर में मनाया और सूर्य तिलक के साथ जनता को दर्शन दिया।
आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, तो मोदीजी ने केस जीता, मंदिर भी बनवाया और प्राणप्रतिष्ठा भी किया। कांग्रेस ने प्राणप्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराया, उनको जो करना है करने दो हम नहीं डरते हैं।
अमित शाह ने कहा कि केंद्र की सरकार ने देश से आतंकवाद को खत्म कर दिया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार ने नक्सलियों से निपटने के लिए नया प्लान तैयार किया।। सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पद संभालते ही चार महीनों में ही 90 से ज्यादा नक्सलियों का सफाया हो चुका है। केंद्र में यदि तीसरी बार मोदी जी की सरकार आई तो दो साल के अंदर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की नक्सलियों को हम कहना चाहते हैं कि आप सरेंडर कर दीजिए अब भी वक्त है.यदि अब भी नक्सलियों ने सरेंडर नहीं किया तो चिंता ना करें। आने वाले दो साल में छत्तीसगढ़ की धरती लाल आतंक से मुक्त होगी।
राहुल गांधी से पूछे सवाल
शाह ने कहा कि मोदी जी के पास दस साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और 25 साल का एजेंडा भी है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि चार पीढ़ियों ने आपकी पार्टी ने राज किया लेकिन गरीबों के लिए क्या किया.” अमित शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में ना बोनस दिया, ना धान खरीदा, ना महतारी वंदन का पैसा दिया, गरीब को घर नहीं दिया, हर गरीब को पांच किलो चावल मुफ्त नहीं दिया. ये सारी चीजें मोदी ने दी है.नरेंद्र मोदी ने 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज खर्च दिया है.”
देश की संसाधनों पर पहला अधिकार गरीब, आदिवासी और जरुरतमंदों का
अमित शाह के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाए हैं। मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पर संपत्ति का सर्वे की बात है। पूर्व पीएम ने कहा था संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, जबकि हम कहते हैं संसाधनों पर पहला हक गरीब,आदिवासी और जरुरतमंदों का है।
मौजूदा समय में झारखंड में इंडी अलायंस की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें अलायंस के नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे थे। कुर्सियां बरसा रहे थे। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने जल जंगल और जमीन के साथ साथ- सुरक्षा सम्मान और समावेशी विकास देने का काम मोदी जी ने किया है।