RAJNANDGAON. लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में आज राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य रैली निकाली गई।
इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ रैली के माध्यम से महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी सहित जनता से जुड़े अन्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। इस रैली में गब्बर सिंह की वेशभूषा में कांग्रेस पार्षद आकर्षण का केंद्र रहे, तो वहीं रैली के माध्यम से युवाओं ने बेरोजगारी को प्रदर्शित किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का दौरा आज शाम 6:00 बजे के बाद से थम गया है। इससे पहले कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की और शहर में भव्य रैली निकाली। रैली शहर के अलग-अलग क्षेत्र से निकलकर शहर के जय स्तंभ चौक होते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरी।
इस दौरान महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है। वहीं उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बदलने और राजनांदगांव से भूपेश बघेल को जितने मतदाताओं से अपील की गई है। रैली के दौरान मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रति काफी अच्छा माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस राजनांदगांव लोकसभा सीट से भारी मतों से विजयी होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में प्रचार- प्रसार करते हुए कांग्रेस ने यहां रैली निकाली, जिसमें सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी और क्षेत्र के मतदाता शामिल हुए। इस रैली में कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी को प्रदर्शित किया।
रैली में डिग्री धारी युवाओं को बेरोजगारी की समस्या को पकोड़ा चलते हुए दिखाया, तो वही ठेले पर सिलेंडर रखकर बढ़ती महंगाई को प्रदर्शित किया गया। इसी के साथ जीएसटी के मार से जूझ रहे व्यापारी वर्ग सहित आम लोगों के प्रति कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा। इस दौरान कांग्रेस के एक वरिष्ठ पार्षद द्वारा गब्बर सिंह की वेशभूषा धारण करते हुए जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया गया।
इस रैली के माध्यम से कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में प्रचार- प्रसार करने के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता तक अपनी बात स्लोगन लिखे तख्तियां के माध्यम से पहुंचाई गई।
वहीं इस दौरान चुनावी चंदे के मामले में भी कांग्रेसियों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा। शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रैली वापस जय स्तंभ चौक पहुंची जहां एक सभा का आयोजन करते हुए कांग्रेसियों ने क्षेत्र की जनता से आगामी 26 अप्रैल को भूपेश बघेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।