JAGDALPUR. बस्तर लोकसभा के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के सबसे प्रमुख स्टार प्रचारक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी की सभा भानपुरी के आमाबाल में रखी गई है। 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए वोट मांगेंगे।
विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बस्तर दौरा होगा। इस लिहाज से सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस ने कर रखे हैं। इसके साथ ही नियमित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं।
2019 में भारतीय जनता पार्टी को इस सीट में हार का सामना करना पड़ा था। फिर इस बार भाजपा के साथ ही कांग्रेस ने भी अपने नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है। महेश कश्यप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं और पहली बार संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं 2011 में एक बार संसदीय चुनाव लड़कर हार चुके कवासी लखमा वर्तमान में कोटा विधानसभा के विधायक होने के साथ कांग्रेस के संसदीय प्रत्याशी बस्तर लोकसभा सीट पर हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि आमाबाल में सभा रखने की वजह एक साथ तीन विधानसभा क्षेत्र को कवर करने की है। इस जगह पर बस्तर लोकसभा की तीनों विधानसभा शामिल होते हैं जिससे ज्यादा संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।