RAIPUR. दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार तेज हो गया है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दो दिन के दौरे में आ रहे पीएम मोदी राजभवन में रात रुकेंगे। पीएम मोदी मंगलवार शाम 6.30 बजे रायपुर आने के बाद करीब 16 घंटे रहेंगे। उनके प्रवास के दौरान राजभवन के आसपास की आधा दर्जन से ज्यादा सड़कें मंगलवार शाम करीब छह बजे से बुधवार सुबह लगभग दस बजे तक बंद रहेंगी। पूरा राजभवन छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
इन सड़कों पर केवल उन्हीं लोगों को आने-जाने दिया जाएगा, जिनके घर राजभवन के आसपास हैं। प्रधानमंत्री के जाने के बाद ही ये सड़के खोली जाएंगी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से जब राजभवन के लिए निकलेंगे उस दौरान राजभवन से एयरपोर्ट तक 12 किलोमीटर की पूरी सड़क करीब 25 से 30 मिनट तक बंद रखी जाएगी। वे जब राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे उस दौरान भी पूरी सड़क को बंद रखा जाएगा।
एयरपोर्ट से राजभवन तक 12 किलोमीटर की पूरी सड़क पर जवान तैनात रहेंगे। हर 500 मीटर पर हथियार बंद दस्ता भी रहेगा। सड़क पर लगातार पेट्रोलिंग होगी। एयरपोर्ट के ट्रैफिक को दूसरी सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एयरपोर्ट से राजभवन तक 1500 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए बाहर से भी अधिकारी बुलाए गए हैं। एडीजी प्रदीप गुप्ता को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ आईजी, डीआईजी रैंक के आधा दर्जन अधिकारियों को लगाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक 12 किलोमीटर की सड़क को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक आईपीएस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। राजभवन को छावनी बनाया जाएगा। यहां पर चार चरण में सुरक्षा घेरा रहेगा।
इस रूट से चलेगा काफिला
प्रधानमंत्री मोदी का काफिला मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे माना एयरपोर्ट से निकलकर पीटीएस चौक, टेमरी, फुंडहर तिराहा पहुंचेगा। यहां से काफिला एक्सप्रेस-वे में एंट्री करेगा। एक्सप्रेस-वे से होकर काफिला शंकर नगर पहुंचकर वहां से एसआरपी भगत सिंह चौक होकर गौरवपथ से राजभवन पहुंचेगा। इस पूरे रुट की दूरी 12 किलोमीटर है। इसी तरह बुधवार को जब काफिला राजभवन से एयरपोर्ट रवाना होगा, तब इसी सड़क को फिर आधा घंटे पहले खाली करवाकर रिजर्व रखा जाएगा।
ये सड़कें रहेंगी बंद
- कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन चौक
- लेक्टोरेट चौक से राजभवन की ओर
- पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन
- सिविल लाइन बिजली आफिस से राजभवन
- बंजारी चौक खान बाबा की दरगाह चौक से राजभवन
- सुभाष स्टेडियम से आयकर ऑफिस तक
इन रास्तों में किया जाएगा ट्रैफिक को डायवर्ट
- कलेक्टोरेट चौक से आकाशवाणी या सिविल लाइन जाने के लिए घड़ी चौक से बंजारी चौक वाले खान बाबा की दरगाह चौक, मोतीबाग, सुभाष स्टेडियम से ओसीएम चौक होकर आना होगा।
- सिविल लाइन से कलेक्टोरेट चौक जाने वाले गांधी उद्यान पीछे गेट, गौरवपथ होकर जाएंगे या फिर सुभाष स्टेडियम से मोती बाग होकर जाएंगे।
- बैरनबाजार और आकाशवाणी से कलेक्टोरेट जाने वाले सुभाष स्टेडियम से मोती बाग होकर जाएंगे।
- मंगलवार शाम शहर से एयरपोर्ट जाने के लिए एसआरपी चौक या केनाल रोड से तेलीबांधा, जोरा, धरमपुरा होकर या नवा रायपुर होकर जाएंगे।
- एयरपोर्ट जाने के लिए केनाल रोड जलविहार कॉलोनी, अमलीडीह, लालपुर होकर देवपुरी से एयरपोर्ट जाएंगे।
- एयरपोर्ट जाने के लिए एक घंटे पहले घर से निकलना होगा। वीआईपी रोड का उपयोग नहीं करेंगे।
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
23 अप्रैल को दोपहर 2.05 बजे पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
2.10 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से निकलेंगे और 2.40 बजे पर जांजगीर-चांपा पहुंचेंगे।
2.45 बजे बराद्वार जांजगीर में सभा को संबोधित करेंगे और 3.35 बजे में सभा खत्म कर वापस हेलिपैड पहुंचेंगे।
3.40 बजे जांजगीर से निकलेंगे और 4.50 बजे पर धमतरी हेलिपैड पहुंचेंगे।
शाम 5 बजे धमतरी के श्यामातराई में सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.55 बजे वापस हेलीपैड पहुंचकर रायपुर के लिए रवाना होंगे।
शाम 6.25 बजे प्रधानमंत्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 6.45 बजे पर राजभवन पहुंचेंगे।