PENDRA. 14 साल के बच्चे के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। घटना पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के दुबटिया तिराहे का है। जहां पर कुछ लोगों ने नाबालिग से लड़ाई की। फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया और डर कर खुद वहां से भाग गए। पीड़ित नाबालिग को परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को भी इस मामले की शिकायत कर दी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बता दें, मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के दुबटिया तिराहे का है। नाबालिग ने बताया कि जब वो कल शाम दुबटिया के एक होटल में बैठा हुआ था। तभी पेण्ड्रा के दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाला अंशु, छपरा टोला में रहने वाला जोलु भरिया और लाला कश्यप जो दुबटिया में रहने वाला है।
तीनों उसके पास आए और पीड़ित नाबालिग को जबरजस्ती अपने साथ पास ही स्थित एक राइस मिल के अंदर सुनसान जगह पर ले गए और पकड़कर उसके ऊपर हावी होते हुए एक व्यक्ति ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया।
जिसके बाद पीड़ित नाबालिग को आग से जलता देख तीनों आरोपी दहशत में आ गए और किसी तरह जल्दी-जल्दी आग बुझाने का प्रयास किया पर आग काबू पाते तब तक नाबालिक आग से काफी झुलस गया।
उसके बाद पीड़ित का कपड़ा उतार दिए और वहां से चले गए। पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों ने पीड़ित नाबालिग को इलाज के लिए पेंड्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले को पुराने रंजीश व विवाद का बताया। इस घटना में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।