INDIA-PAKISTAN. पाकिस्तान की हालत कैसी यह पूरा देश जानता है। महंगाई चरम पर है। लोगों को खाने-पीने के लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं सरकार का खजाना भी खाली ही है। ऐसे में पाकिस्तान के व्यापार जगत के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से व्यापार तथा वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ व्यापार वार्ता शुरू करने का आग्रह किया है।
बता दें, जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ व्यापार जगत के लोगों का एक संवाद सत्र हुआ। इसमें अर्थव्यवस्था व व्यापार से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि भारत के साथ व्यापार वार्ता शुरू करे।
इससे आर्थिक संकट को दूर करने व नकदी संकट से जूझ रहे देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ मिलेगा। इस संवाद के दौरान व्यापारियों ने प्रधानमंत्री से देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई सुझाव भी दिए।
आरिफ हबीब ने दिया सुझाव
पाकिस्तान के झुनझुनवाला कहे जाने वाले पूंजी बाजार के दिग्गज कंपनी के आरिफ हबीब समूह के प्रमुख आरिफ हबीब ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से कहा कि कार्यभार संभालने के बाद आपने कुछ समझौते किए है जिसे परिणाम अच्छे रहे है।
उन्होंने भारत के साथ व्यापार वार्ता शुरू करने के लिए भी कहा और कहा कि कई फैसले किए है तो मेरा सुझाव है कि भारत के साथ व्यापार से संबंधित समझौते करें तो देश को उसका लाभ मिलेगा भविष्य के लिए भी यह बेहतर होगा।
भारत से टूटे चुके है संबंध
पाकिस्तान के संबंध भारत से वर्ष 2019 से टूट चुके है। बता दें भारत ने 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, जम्मू कश्मीर का
विशेष राज्य का दर्जा रद्द करने और राज्य को दो केन्द्र शाशित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध टूटे थे।
भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई जिसने संबंधों को कम कर दिया।