RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इसी तरह कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट(CMAT) 2024 के लिए 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हुई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यह परीक्षा मई में होगी।
दरअसल, एमबीए और पीजीडीएम जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार यूजी अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई कोई आयु सीमा नहीं है।
जानकारी के अनुसार, सीमैट के पेपर 5 सेक्शन होते हैं। इसमें क्वांटिटेटिव टेक्निक्स, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप जैसे विषय शामिल हैं। हर सेक्शन से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर देख सकते हैं।
CUET UG के लिए आवेदन अब 5 अप्रैल तक कर सकेंगे
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 5 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। इसकी तारीख दूसरी बढ़ाई गई है। पहले, फार्म भरने के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च थी।
इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। सीयूईटी 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। इसके आधार पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर समेत देश के अन्य केंद्रीय, राजकीय समेत अन्य विवि में प्रवेश होंगे।