RAIPUR. एक बार फिर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए तारीख बढ़ा दी गई है। इसके लिए अब 5 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसकी तारीख दूसरी बढ़ाई गई है। पहले, फार्म भरने के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च थी। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। सीयूईटी 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी।
इसके आधार पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर समेत देश के अन्य केंद्रीय, राजकीय समेत अन्य विवि में प्रवेश होंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बार CUET UT हाइब्रिड मोड में होगी। जिस विषय के लिए ज्यादा आवेदन आएंगे, वह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में होगी।
पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग होगी। पिछली बार यूजी के लिए 1499796 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से 1116018 परीक्षा में शामिल हुए थे। सीयूईटी को लेकर संबंधित जानकारी एनटीए की ओर से वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जारी की गई है।
CMAT प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (CMAT) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यह परीक्षा मई में होगी। जानकारी के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है। देश में एमबीए और पीजीडीएम जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
जो उम्मीदवार अपने यूजी के अंतिम वर्ष में हैं, जो सत्र 2024-25 के प्रवेश से पहले परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर ले सकते हैं।