BILASPUR. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अंतिम दिन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय पार्टी सहित कुल 48 लोगों ने 68 फार्म जमा किया है। भाजपा-कांग्रेस पार्टी के अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी नामांकन भरा है जो सक्रिय रूप से राजनीति में है। वहीं सुप्रीम कोर्ट वकील ने भी नामांकन दर्ज कर चौकाया है।
बता दें, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं अब 22 अप्रैल तक नाम वापसी की जा सकेगी।
नामांकन की प्रक्रिया में नामांकन जमा करने की तिथि के बाद 20 अप्रैल को स्कूटनी का काम होगा। आवेदनों की जांच की जाएगी। अब देखना होगा कि नाम वापसी कितने लोग करते हैं।
कांग्रेस-बीजेपी समेत 6 के 4 आवेदन
नामांकन दाखिला के अंतिम दिन 48 प्रत्याशियों में 68 फार्म जमा हुए। इसमें कांग्रेस व बीजेपी सहित कुछ प्रत्याशियों ने एक नहीं बल्कि 4-4 नामांकन पत्र लिए थे। सभी नामांकन पत्रों को जमा किया गया। इस तरह 48 प्रत्याशियों के फार्म की संख्या अधिक हुई।
22 को दिया जाएगा चुनाव चिन्ह
नामांकन की प्रक्रिया नाम वापसी के साथ पूरी होगी। वहीं नाम वापसी के लिए अंतिम दिन 22 अप्रैल है। इस दिन नाम वापसी के बाद ही चुनाव चिन्ह भी प्रत्याशियों को दिया जाएगा।
7 मई को होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 7 मई को होगी। इससे दो दिन पूर्व चुनाव प्रचार का दौर थमेगा। फिलहाल प्रत्याशी जन-जन तक घर-घर पहुंचकर मतदान की अपील कर रहे है और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह कर रहे है।
4 जून को आएगा परिणाम
लोकसभा चुनाव पूरे देश भर में सात चरणों में हो रही है। प्रदेश में पहले चरण में हुई हैं वहीं तीसरे चरण में संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान की प्रक्रिया होनी है।
इसके बाद जब पूरे देश में मतदान की प्रक्रिया हो जाएगी तब चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे।