BILASPUR. लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 7 सीटों में मतदान की तिथि 7 मई घोषित की गई है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल यानी आज से शुरू होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। नामांकन प्रत्याशी सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भर सकेंगे। वहीं 19 अप्रैल को नामांकन करने की अंतिम तिथि होगी। इसके अलावा नामांकन प्रक्रिया में नाम वापसी की प्रक्रिया 22 अप्रैल तय की गई है।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का कार्य प्रत्याशी व उनकी पार्टी कर रही है। चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद से पार्टियों ने प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क का कार्य शुरू कर दिया। जो लगातार चल ही रहा है।
प्रदेश में कुल 11 सीट है। इसमें तीन चरण में मतदान सम्पन्न होगा। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों के जीत की बात कह रही है।
जीत का पता तो चुनाव के परिणाम आने पर ही पता चल सकेगी। वहीं फिलहाल अभी चुनाव में शामिल होने प्रारंभिक प्रक्रिया नामांकन की है। इसे पूरा करने के लिए पांच दिन का समय है।
25 हजार जमानत राशि
इस चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज करने वाले प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 25 हजार रुपये तय है। जितने भी प्रत्याशी नामांकन भरेंगे उन्हें जमानत राशि के तौर पर 25 हजार रुपए जमा करना होगा।
नाम वापसी 22 को
नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं 19 अप्रैल तक नामांकन का कार्य किया जा सकता है। चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है।
कलेक्ट्रेड में तैयारी पूरी
नामांकन के लिए कलेक्ट्रेड में तैयारी पूरी तरह से की जा चुकी है। बेरिकट लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं प्रत्याशियों के लिए कई हेल्प डेस्क है।
हेल्प डेस्क से सहायता भी ले सकते है। इसके अलावा यातायात भी प्रभावित न हो इस बात का ध्यान रखा गया है।