NEW DELHI. भारत में टेक कंपनियां अपने फोन्स को अपडेट के साथ नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करते हैं। दरअसल, Vivo ने पिछले महीने भारत में एक नई फोन सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी उसी फोन सीरीज का एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Vivo ने पिछले महीने अपनी नई स्मार्टफोन Vivo V30 5G सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Vivo V30, Vivo V30 Pro को इंडिया में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन सीरीज का एक नया मॉडल Vivo V30e लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Vivo V30e को कुछ हफ्ते पहले गीकबेंच के बेंचमार्क डेटाबेस पर भी स्पॉट किया गया था। इसके अलावा इस फोन को हाल ही में ब्लूटूथ एसआईजी डेटाबेस में भी सेम मॉडल नंबर के साथ देखा गया था।
गीकबेंच के बेंचमार्क डेटाबेस में स्पॉट करने से इस फोन के प्रोसेसर समेत कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है। कंपनी अपने इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है, जो 8GB RAM और Android 14 ओएस के साथ आ सकता है।
सूत्रों के अनुसार इस फोन को कुछ दिन पहले FV-5 डेटाबेस में भी स्पॉट किया गया था। इस फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ आएगा। इस फोन का कैमरा सेंसर 35mm के फोकल लेंथ का सपोर्ट करेगा और 4096×3072 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली इमेज क्लिक करने में सक्षम होगा।