BILASPUR. लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पूरे देश में आम चुनाव होने है। तारीखों की घोषणा के बाद से ही आचार संहिता लागू हो गई है और प्रत्येक राज्य में चुनाव से संबंधित कार्य शासकीय कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे है। वहीं चुनाव के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को पहले ही प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि निर्वाचन कार्य में किसी तरह से कोई बाधा न हो। ऐसे में प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
बता दें, निर्वाचन कार्य के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कर ईवीएम से लेकर के निर्वाचन केन्द्र में किए जाने वाले प्रत्येक कार्यों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। वहीं इस कार्य में कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने लापरवाही बरती।
परिणामस्वरूप शासन की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। एक या दो अधिकारी नहीं बल्कि 144 अधिकारी-कर्मचारियों ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरती है।
यहीं वजह है कि जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
144 अधिकारी- कर्मचारी गैर हाजिर
जनकारी के मुताबिक इस महीने 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चुनाव प्रशिक्षण का प्रथम दौर सम्पन्न हुआ। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान दल के सदस्य के तौर पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक, दो व तीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बिना सूचना अथवा उचित कारण के 144 अधिकारी गैरहाजिर पाए गए।
22 को भी होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को नोटिस तो जारी कर दी है।
इसके साथ ही सभी अनुपस्थित 144 अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एक बार पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के सभागार में किया गया है।