BHILAI. भिलाई के माइलस्टोन जूनियर स्कूल में बच्चों के लिए आए दिन नए–नए आयोजन किए जाते है। स्कूल के टीचर्स का हमेशा यही प्रयास रहता है कि क्रिएटिव और नए तरीके से बच्चों को हर चीज की जानकारी दी जाए। इसी कड़ी में बीते दिनों यानी 15 अप्रैल को माइलस्टोन जूनियर स्कूल में लेमन डे मनाया गया।
माइलस्टोन स्कूल की डायरेक्टर ममता शुक्ला ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देख यह आयोजन करने के बारे में सोचा गया। बदलते मौसम में छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखना और उन्हें स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है।
हमारे जूनियर विंग के बच्चों के स्वास्थ और उनकी सुरक्षा के उद्देश्य एवं जागरूकता फैलाने के लिए लेमन डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान स्कूल के बच्चों को बताया गया कि कैसे गर्मी के विशाल प्रकोप से बचा जा सकता है। इसके साथ ही रोजाना ज्यादा से ज्यादा पानी पीने को कहा गया जिससे की उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारियों का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा बच्चों को अवगत कराया गया कि गर्मी के इस मौसम में बाजार व दुकानों में बिकने वाले कोल्ड्रिंक का सेवन उन्हें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इसके बजाए प्राकृतिक ढंग से निर्मित नींबू पानी पीने को कहा गया और इसकी विशेषता बताई गई।
बच्चों को बताया गया कि कैसे नींबू पानी दिन भर आपको तारोताजा और फुर्तीला रखता है।
इस दौरान बच्चों को नींबू का रस तैयार करना भी सिखाया गया जिसमे बच्चों को बहुत मजा आया। बच्चों ने खुद अपने हाथों से नींबू का रस बनाया और खूब एंजॉय भी किया। बच्चों को बताया गया कि कोल्डड्रिंक का सेवन कितना हानिकारक है और इसका सेवन करना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
इस पुरे कार्यक्रम में PG 1, PG 2, LKG-UKG के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्ण ढंग से भाग लिया। बच्चों ने नमक शक़्कर और नींबू से बने स्वादिष्ट शिकंजी का लुफ्त उठाया।