PENDRA. पेंड्रा के कोटमी गांव पहुंचे छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा के 400 पार के नारे पर सवालिया निशान लगाया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार कम सीटों में भी बनाई जा सकती है। अभी भी उनकी सरकार हैं पर 400 सीटों से कम पर है। भाजपा का 400 पार का नारा देश में तानाशाह स्थापित करने और लोगों को सुविधाओं से वंचित करने के लिए है।
महंत ने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा देश में तानाशाह स्थापित करने के लिए हैं, इसका मकसद लोगों को अधिकारों से वंचित करना है। चरणदास महंत ने कहा कि इसे स्वस्थ लोकतंत्र रहने दीजिए। हमारे पूर्वजों ने खून पसीना बहाकर स्वतंत्रता हासिल किया है। अब इसे ऐसे ही रहने दीजिए। महंत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में कहा कि भारत को आगे बढ़ाने न्याय और न्याय यात्रा की जरूरत है।
वहीं महंत ने कल रायपुर के गुढ़ियारी में हुई आग की घटना पर दीपक बैज के बयान का समर्थन किया। महंत ने कहा कि किसी बात को छुपाने के लिए कभी कभी आग लगा दी जाती है। इसके अलावा भाजपा के पोस्टर वॉर का महंत ने जवाब देते हुए कहा कि श्रीराम जी का दर्शन क्या हम इनके कहने पर करेंगे, हमारे तो कण कण और आत्मा में भगवान हैं।
बता दें कि आज कोटमी गांव में आयोजित भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम में कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत को शामिल होना था पर उनकी जगह किसी कारण से आज ज्योत्सना महंत नहीं पहुंच सकी और चरण दास महंत ने कार्यक्रम में शिरकत की।