ISREAL WAR. इजराइल में चल रहे युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। इजराइल के खुफिया सेना प्रमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इतने लंबे समय से चल रहे हमास व इजराइल के बीच के युद्ध में लगातार हो रहे हमले को रोक नहीं पाने की जिम्मेदारी भी खुफिया सैन्य प्रमुख मेजर जनरल अहरोन हलीवा ने ली है और अपने पद से इस्तीफा दिया है।
जानकारी के मुताबिक युद्ध में लगातार हमास की तरफ से हमले जारी है। इन हमलों को नहीं रोक पाने का मलाल ही है कि सैन्य प्रमुख ने इस्तीफा दिया। ये पहले खुफिया सैन्य अधिकारी है जिन्होंने हमास युद्ध के दौरान अपने पद से इस्तीफा दिया है।
उनका इस्तीफा सेना ने स्वीकार भी कर लिया है और सेना ने उनको अगला इंटेलिजेंस चीफ चुने जाने तक अपने पद पर बने रहने को कहा है।
कार्य में खरे नहीं उतरने की बात इस्तीफे में
मेजर जनरल अहरोन हलीवा ने अपने त्याग पत्र में इस्तीफा देने का कारण भी लिखा है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने त्याग पत्र में लिखा है कि खुफिया निदेशालय की टीम उस कार्य पर खरी नहीं उतरी जो उन्हें सौंपा गया था।
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि इस युद्ध का भयानक दर्ज हमेशा मेरे साथ रहेगा।
इस्तीफे से उत्पन्न हो सकता है नकारात्मक वातावरण
इजराइल में इस तरह से किसी सैन्य अधिकारी के पद से इस्तीफा देने के कारण माना जा रहा है कि युद्ध पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
ऐसे अचानक से इस्तीफा देने से सेना में नकारात्मक वातावरण उत्पन्न हो सकता है। साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके इस्तीफे के बाद कुछ और अधिकारी भी इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं।
कई महीनों से जारी है युद्ध
इजराइल व हमास के बीच युद्ध अक्टूबर के महीने से शुरू हुआ था जो आज तक जारी है। इस युद्ध में हजारों लोगों की जान गई है। खुफिया सैन्य प्रमुख ने युद्ध में दी गई जिम्मेदारी पूरी नहीं करने से खुद में निराशा को व्यक्त किया है।