RAIGARH. दूसरे चरण के लिए नाम वापसी के बाद रायगढ़ लोकसभा सीट की तस्वीर साफ हो गई है। इस सीट में इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनावी समर में उतरे हुए हैं। खास बात ये है कि भाजपा व कांग्रेस और बसपा को छोड़ भी दें तो कई क्षेत्रीय व निर्दलीय प्रत्याशी भी इस बार चुनावी मैदान में हैं। जानकारों का कहना है कि ये प्रत्याशी इस बार भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों के वोट बैंक मे सेंध लगाएंगे। ऐसे में हार जीत के समीकरण बन बिगड़ सकते हैं।
पिछले पांच चुनाव से लगातार भाजपा के कब्जे में रही रायगढ़ लोकसभा सीट में इस बार फिर से चुनावी समर मे उतरने वाले प्रत्याशियों संख्या अधिक है। बीते चुनाव में जहां 14 प्रत्याशी इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे तो इस बार 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। भाजपा कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी के अलावा इस बार चुनावी मैदान में उतरने वाले क्षेत्रीय दलों की संख्या भी काफी अधिक है।
रायगढ़ सीट से बसपा के अलावा हमर राज पार्टी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सर्व आदि दल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से कुल 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। प्रत्याशियों में कई ऐसे नाम हैं जिनकी समाज में अच्छी पैठ है।
ऐसे में ये चेहरे सामाजिक वोटों को प्रभावित करेंगे। जानकारों का कहना है कि कुछ निर्दलीयों को भाजपा व कांग्रेस जैसी बडी पार्टियों ने प्रतिद्वंदी के चुनावी समीकरण बिगाडने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में ये निर्दलीय भाजपा व कांग्रेस दोनों हीदलों के वोट बैंक पर सेंध लगाएंगे।
इधऱ भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस बात को खारिज कर रही हैं। भाजपा का कहना है कि रायगढ़ लोकसभा सीट में क्षेत्रीय पार्टियों का कोई जनाधार नहीं है।
ऐसे में ये वोटों को बहुत अधिक प्रभावित नहीं करेंगे। पिछले चुनाव में भी प्रत्याशियों की संख्या लगभग 14 थी और फिर भी भाजपा को जीत हासिल हुई थी। इस चुनाव में भी कमोबेश यही स्थिति होगी। भाजपा इस चुनाव में पहले से भी अधिक वोटों से जीत हासिल करेगी।
इधर कांग्रेस भी निर्दलीयों को गंभीरता से नहीं ले रही है। कांग्रेस का कहना है कि निर्दलीयों में जितने भी नाम सामने आए हैं उनका बहुत अधिक जनाधार नहीं है। कांग्रेस पांच न्याय योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रही है और कांग्रेस को जनता का बेहद अच्छा रिस्पांश मिल रहा है। इस चुनाव मे कांग्रेस रिकॉर्ड तोड मतों से जीतेगी।