BALOD. पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में अंर्तराज्यीय चोर गिरोह पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई है।
चोरी के करीबन 700000/- (सात लाख रूपये) के सोने, चांदी के जेवर, नगदी रकम के साथ आरोपी बालोद पुलिस के गिरफ्त में आया है।
चोरी की घटना के बाद लगभग 4000 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार आरोपी बांदायु उत्तर प्रदेश में पकड़ाया।
बालोद पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश में मुम्बई एवं उत्तरप्रदेश की ओर रवाना की गई थी। सात दिन मुम्बई और बदांयू (यू.पी) में कैम्प करने के बाद सफलता मिली।थाना बालोद क्षेत्र के पांच बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है । मुख्य आरोपी रफत उर्फ पप्पू सहित चोरी का माल खरीदने वाला सोनार को गिरफ्तार कर सोने एंव चांदी के जेवर सहित नगदी रकम बरामद किया गया है।
घटना के मुख्य आरोपी रफत अली उर्फ पप्पू एवं उसके साथियों की तलाश में कई राज्यों की पुलिस है।आरोपी रफत और उसके साथियों के विरूद्ध तेलंगाना, देहरदून, लखनउ, नासिक, अजमेर एवं अन्य राज्यो में मामला दर्ज है।
आरोपियों के कब्जे से 01 नग सोने का चैन, 01 नग सोने का मोटा चैन, 04 नग सोने का लॉकेट, 01 जोड़ी सोने का कंगन, 02 नग सोने का अंगूठी, 03 जोड़ी चांदी का पायल जेवर कीमती करीबन 545000/- (पाच लाख पैतालिस हजार) रूपये का एवं 90000/- नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किमती 45000/-, मोबाईल फोन जुमला किमती करीबन सात लाख रूपये बरामद किया गया।
आरोपियों द्वारा पूर्व में भी थाना बालोद क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलो में दिये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ।
त्रिनयन एप के माध्यम से संदेहियों का सीसीटीवी फुटेज मिला। जिला बालोद, राजनांदगांव, कर्वधा, महाराष्ट्र के 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग मिला।