RAIPUR. कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले झीरम घाटी हमले को लेकर कई गंभीर सवाल पूछ लिए हैं।
चंद्रशेखर शुक्ला ने पूछा है कि जिस कवासी लखमा को घटना के लिए गहरा संदिग्ध मानते हुए तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष ने लताड़ा था, उसे लगभग मार ही दिया था, उस संदिग्ध व्यक्ति को लोकसभा का टिकट क्यों दे दिया गया।
इसके साथ ही चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि 10 सालों में राहुल गांधी ने संसद में झीरम के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए कोई सवाल क्यों नहीं पूछे ? भूपेश बघेल कहते थे कि उनकी जेब में झीरम घाटी कांड के सबूत हैं।
आखिर वह सबूत क्यों नहीं निकल रहे हैं ? किनको बचाने की कोशिश हो रही है ? उन्होंने कहा कि झीरम घाटी के शहीदों को न्याय मिले इसलिए राहुल गांधी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए ।
इन सवालों को उठाने वाले कांग्रेस के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सवाल राहुल गांधी से है, उन्हें जवाब देना चाहिए।तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष ने लखमा को लगभग मार ही दिया था, पूछा था, क्यों नेताओं को लेकर गया जो सब मर गए, ऐसे संदिग्ध व्यक्ति को टिकट क्यों दिया गया। भूपेश बघेल की जेब से सबूत निकल क्यों नहीं रहे हैं।
राहुल गांधी ने संसद में कोई आवाज क्यों नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी यह बात पार्टी फोरम में उठाया, जवाब कभी नहीं मिला आखिर किन सबको बचाने की कोशिश की जा रही है।