RAIPUR. कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली । इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि जय सिंह अग्रवाल पूर्व मंत्री, विधायक रहे हैं। ऐसे ही राजनांदगांव में हुआ है, अन्य स्थानों में भी हुआ है। कांग्रेस में मर्यादा और अनुशासन की कमी है। इसके अलावा विजय शर्मा ने राज्य के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी है।
राज्य में तीसरे चरण में सक्रिय हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कांग्रेस के स्टार प्रचारक आयेंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारक अनवरत दौरा कर रहें हैं। कांग्रेसी अभी नींद से जागे होंगे।
वही आरक्षण पर कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में पूरा कर नहीं पाए।अब इस तरह की राजनीति कर रहे हैं। आरक्षण का प्रावधान खत्म नहीं होगा। भाजपा ने स्पष्टता के साथ ये बात कही है।
सुकमा की मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान सामने आया है। विजय शर्मा ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि सुखद समाचार हो । बातचीत का रास्ता अपनाया जाए। नक्सलियों को समझना होगा बंदूक से अस्पताल, स्कूल नहीं बनते।
जल, जंगल, जमीन उनका है वे कहते हैं तो चर्चा कर फाइनल कर लें । ऐसे ही पहल की जा सकती है । वे वीडियो कॉल पर ही बात कर लें । डिप्टी सीएम ने कहा कि नक्सलियों के लिए पुनर्वास की अच्छी नीति हम लेकर आएंगे। उसकी घोषणा जल्द होगी। जो भी मुख्यधारा से जुड़ना चाहे उनका स्वागत हैं। बता दे सुकमा में आज सुबह नक्सली मुठभेड़ हुई है जिसमें एक नक्सली घर हुआ है।
बेमेतरा हादसे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान आया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 9 लोगों की मृत्यु हुई है। घायल रायपुर के aiims और नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। घायलों और उनके परिवारजनों से चर्चा हुई हैं।
मृतकों के पोस्टमार्डम की प्रक्रिया चल रही है। जनजागरण की जरूरत हैं। ड्राइवर को समझाने की जरूरत है। गांव में इस तरह की गाड़ियां आम हैं। बातचीत और जनजागरण से रास्ता निकलेगा। हादसे में परिवारजनों के लिए सहायता राशि की मदद पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के ध्यान में सारा विषय है।आगे जरूर उन्हे सहायता मिलेगी।