RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में नीट पीजी (NEET PG) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिए 6 मई तक ऑनलाइन आवेदन छात्र कर सकते हैं। इस बार आवेदन के समय छात्रों की उंगलियों के निशान भी रजिस्टर किए जाएंगे। इसके आधार पर परीक्षा केंद्र में जांच होगी, बायोमेट्रिक चेक होने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिसिन साइंस (NBEMS) की ओर से नीट पीजी 23 जून को आयोजित की जाएगी। पहले यह 7 जुलाई के होने वाली थी। रिजल्ट 15 जुलाई को जारी होंगे। मेडिकल कॉलेजों के पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट पीजी का आयोजन किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक नीट पीजी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमसीआई से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही छात्र की 1 साल की इंटर्नशिप अगस्त 2024 तक पूरी होनी चाहिए।
पिछली बार पीजी की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। प्रदेश में पीजी की 504 सीटें हैं। इस बार चार सीटें कम हुई है। परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी के छात्रों की फीस साढ़े तीन हजार रुपए है।
वहीं एससी व एसटी के लिए ढा ई हजार रुपए है। नीट के पेपर में 3 सेक्शन रहेंगे। इसकी अवधि तीन घंटे की होगी। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर कर सकते हैं।
जेईई मेन सेशन-2 की फाइनल आंसर-की जारी
एनटीए की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन सेशन-2 की आंसर की जारी की गई है। अब 25 अप्रैल को रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और क्वालिफाइंग कट ऑफ लिए जारी होंगे। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कि ओर से यह परीक्षा 4 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।
जेईई एडवांस 26 मई को होगा। इसके अनुसार देश के आईआईटी में एडमिशन होंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू होगी। पिछले दिनों आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस के प्रैक्टिस टेस्ट पेपर जारी किए गए। गौरतलब है कि इस बार जेईई मेन सेशन-1 के लिए करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 1225529 छात्र शामिल हुए थे। आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आंसर-की जारी की गई है।