BHILAI. भिलाई के माइलस्टोन अकादमी में शिक्षा के स्तर को बढ़ने के लिए आए दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। शिक्षकों द्वारा बच्चों को नए तरीके से चीजों के प्रति जागरूक किया जाता है। शिक्षा के साथ यहां बच्चों के मनोरंजन का भी खास खयाल रखा जाता है।
इसी बीच भिलाई के माइलस्टोन अकादमी ने 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में 12वीं के विद्यार्थियों को जीवन में आने वाले नए पड़ाव की शुरुआत के लिए सलाह के साथ शुभकामनाएं दी गई।
जिन बच्चों ने इतने साल स्कूल में पढ़ाई की अब वे अपने जीवन की एक नई शुरुआत करने जा रहे है। विदाई समारोह का यह माहौल बहुत ही भावुक था। सभी शिक्षक भी अपने प्यारे बच्चों को विदाई देते हुए काफी भावुक नजर आए। बच्चों ने भी शिक्षकों से अपने भविष्य के लिए आशीर्वाद लिया।
इस दौरान स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ 11वीं के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को खास बनाने के लिए शाम के समय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया। बच्चों की प्रस्तुति से पूरे स्कूल का माहौल खुशी से भर गया।
12 वीं के बच्चों ने कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। बच्चों ने टीचर्स के साथ अपना अनुभव, विद्यालय से मिली शिक्षा के साथ शाला में बिताए दिनों के अनुभव को साझा किया। इसके साथ ही माइलस्टोन अकादमी का उनके जीवन में कितना योगदान रहा इसके बारे में भी बताया।
कार्यक्रम के अंत में शाला की डायरेक्टर डॉक्टर ममता शुक्ला ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ममता शुक्ला ने बताया कि, यहां से जाने वाले सभी विद्यार्थी एक उज्जवल भविष्य के साथ जरूर सफल होते हैं।