RAIPUR. करीब 2000 करोड़ के आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ अब EOW ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी के बाद अब ईओडब्ल्यू ने इस शराब में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को हिरासत में लिया है। इस दौरान ढिल्लन से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है।

वहीं, इस मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को भी आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज दूसरे इंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआइआर) में पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा की पहली गिरफ्तारी हुई है।

बता दें कि टुटेजा को ईडी के अफसरों ने शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद रविवार को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रंजू वैष्णव की कोर्ट में पेश किया।

ईडी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अनिल टुटेजा को एक दिन के लिए और इसके बाद दोबारा इन्हें दो दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला सुनाया गया।

शराब घोटाले में नई ईसीआईआर दर्ज, इसी से शुरू हुई आगे की कार्रवाई
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मामले की सुनवाई करते हुए शराब मामले में मनी लांड्रिंग की कार्रवाई को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि एजेंसी के लिए पीएमएलए के तहत आगे बढ़ने के लिए कोई अनुसूचित अपराध स्थापित नहीं हुआ है।

इसके बाद ईडी द्वारा शराब घोटाला मामले में नई ईसीआईआर दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की नई ईसीआई आर 17 जनवरी को एसीबी और ईओडब्ल्यू की ओर से दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है।

इसमें सेवानिवृत आइएएस अफसर अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा सहित कई कांग्रेस नेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों सहित 70 लोगों को दो हजार करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार में नामजद किया गया है।





































