INSTAGRAM REELS. इंस्टाग्राम में रील्स बनाने का ट्रेंड बना हुआ है। मोबाइल यूजर्स जिनके इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। उनमें से 75 प्रतिशत यूजर्स रील्स बनाने में रूचि ले रहे हैं। 2020 में मेटा ने इंस्टाग्राम रील्स को लांच किया था तब से अब तक लगातार रील्स बनाने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वहीं रील्स देखने वाले भी लगातार बढ़ रहे है।
इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो को स्टोरीज के माध्यम से दूसरों की पोस्ट की गई रील्स को डाउनलोड करने की परमिशन देता है। इन रील्स को अक्सर थर्ड पार्टी एप्स की हेल्प से डाउनलोउ किया जाता है। लेकिन इसे इसके बिना भी डाउनलोड कर सकते है।
इंस्टाग्राम रील्स यूजर्स को सिर्फ 60 सेकेंड तक की वीडियो बनाने की परमिशन देता है। एन्ड्राइड मोबाइल, आईफोन पर आसानी से इन रील्स को डाउनलोड कर सकते है। इंस्टग्राम एक्सप्लोर पेज पर परफाॅर्म किया जाता है। रील्स को डाउनलोड करने का आसान ट्रिक है इसमें थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं होती है।
इस तरह से करें डाउनलोड
इंस्टाग्राम से रील्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ओपन करे। फिर अपने रील्स को खोले जिसे सेव करना चाहते है। फिर शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी स्टोरी सेक्शन पर रील को जोड़ने के लिए टैप करें। इसके बाद तीन पाइंट वाले सिंबल पर क्लिक करें फिर सेव दबाए। इस तरह से आसानी से बिना थर्ड पार्टी एप के रील्स को डाउनलोड किया जा सकता है।
सिर्फ पब्लिक अकाउंट्स की रील्स होगी डाउनलोड
डाउनलोड करने के लिए किसी भी एप का यूज करें डाउनलोड की परमिशन उन्हीं रील्स पर होती है।
जो कि इंस्टाग्राम के पब्लिक की हुई अकाउट्स पर शेयर हुई होती है। जो अकाउंट प्राइवेट होती है उनकी रील्स को डाउनलोड नहीं कर सकते है।