BILASPUR. ऑन लाइन ठगी करने वाले सक्रिय ग्रुप लोगों को लगातार शिकार बनाकर लाखों रुपये का चूना लगा रहे है। वहीं ठगी का एक मामला सामने आया है। इसमें दिव्यांग को क्यूआर कोड मांग कर 32 हजार रुपये उसके अकाउंड से पार कर दिया। दिव्यांग ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। चांटीडीह निवासी दिव्यांग प्रकाश पिता दयाराम बत्रा 32 वर्ष ने अपनी पुरानी ट्राईसिकल बेचने के लिए ओएलएक्स में फोटो अपलोड की थी।
इसे देखकर ठग ने ग्राहक बनकर प्रकाश को काॅल करके इसे खरीदने के लिए सौदा तय किया। उसने ट्राईसिकल किसी और को न बेचने की बात कहते हुए एडवांस देने के लिए क्यूआरकोड मांगा।
प्रकाश ने अपने पेटीएम का क्यूआर कोड उसे व्हाट्सएप पर भेज दिया। थोड़ी देर बाद उसके खाते से 32 हजार रुपये निकाल लिए। मैसेज मिलते ही प्रकाश बैंक पहुंचा और खाते की जांच कराई। साथ ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
ठगों से सतर्क रहने लगातार जारी कर रहे मैसेज
साइबर क्राइम के तहत लगातार लोगों को ठग अपना शिकार बना लेते है। इसमें पढ़े-लिखे लोग भी फंस जाते है। पुलिस विभाग ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता संदेश भी लोगों को दिया है।
वहीं आए दिन सतर्क रहने सोशल साइट्स व मोबाइल में मैसेज के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है। इसके बाद भी ठगों का शिकार लोग बन रहे है। किसी को अपना एकाउंट नंबर व पैसे से जुड़ी कोई भी चीज बिना सोचे-समझे नहीं देना चाहिए।