RAJNANDGAON. आज राजनांदगांव निर्वाचन कार्यालय में नामांकन फार्म खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार दोपहर 2:30 बजे तक लगभग 130 नामांकन फार्म बिक चुके हैं। इस भीड़ को देखकर सभी लोग हैरान हैं जिसके बाद लोग इसे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान से जोड़कर देख रहे हैं, लोगों का कहना है कि कहीं ये पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान का असर तो नहीं है।
बता दें कि भूपेश बघेल ने ईवीएम पर बयान देकर कई दिनों में सुर्खियों में बने रहे हैं। जिसमें उन्होंने 384 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म भरवाने की बात कही थी। भूपेश बघेल ईवीएम से मतदान कराने का हमेशा से विरोध करते रहे हैं,
ऐसे में पूर्व सीएम उस स्थिति की बात कर रहे कि जब चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से मतदान कराना पड़े। ईवीएम पर दिए बयान के बाद भाजपा हमलावर रही है। बीजेपी ने कहा जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तब ईवीएम सही होता है और भाजपा चुनाव जीतती है तो ईवीएम खराब हो जाता है।
हालाकि बीते दिन 384 से ज्यादा नामांकन फॉर्म भरने के मामले को लेकर पूछे गए सवाल में भूपेश बघेल ने कहा कि ”ईवीएम पर जब सवाल उठा तो ईवीएम को रोकने के क्या उपाय हैं, निर्वाचन आयोग की जो प्रश्नोत्तरी है इसका उल्लेख मैंने किया था, 384 नोटा सहित यदि नामांकन करते हैं और कैंडिडेट रह जाते हैं तो फिर ईवीएम से चुनाव नहीं होगा। बैलट पेपर से चुनाव होगा। भाजपा के लोग इसको तोड़ मरोड़ कर बात कह रहे हैं। ”
गौरतलब है कि राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं वे भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के खिलाफ मैदान में हैं। कांग्रेस प्रत्यशी भूपेश बघेल के इस सीट से चुनाव लड़ने से यहां पर काफी रोचक मुकाबला हो गया है।