BILASPUR. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बिलासा एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार को लेकर हाईकोर्ट काफी गंभीर है। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने अफसरों को दिशा-निर्देश दिए है। लेकिन हाईकोर्ट के सामने सुनवाई के दौरान अफसरों की मनमानी की बात सामने आयी है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने हाईकोर्ट को एयरपोर्ट के बाउंड्रीवाल का काम पूरा होने की गलत जानकारी दी है। सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधाकृष्ण अग्रवाल की डिवीजन बेंच में हुई। इस बात का पता कोर्ट कमीश्नर के माध्यम से पता चली। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी की है।
बता दें, बिलासपुर के एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार को लेकर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। वहीं कोर्ट इस विषय पर जानकारी भी मांग रहा है। कोर्ट बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर काफी गंभीर है और अफसरों से इसकी जानकारी ले रहा है।
वहीं सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को कोर्ट कमिश्नर के माध्यम से पता चला कि बाउंड्रीवाल के निर्माण के विषय में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने बाउंड्रीवाल पूरा होने की झूठी जानकारी दी थी। पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य शासन और एयरपोर्ट अथाॅरिटी को 15 मार्च तक काम पूरा करने के लिए कहा था।
इसके बाद 19 मार्च को मामले की सुनवाई हुई तब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आदित्य ग्रोवर ने एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल निर्माण का काम पूरा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद डिवीजन बेंच ने विभाग के कामकाज को देखने के लिए सीनियर एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव और वायसी शर्मा को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था।
कोर्ट कमिश्नर ने खोली पोल
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को कोर्ट कमिश्नर ने निरीक्षण रिपोर्ट पेश किया। इसमें बताया गया कि पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने कोर्ट को झूठी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बाउंड्रीवाल का काम अब तक पूरा नहीं हो सक है। बाउंड्रीवाल के कई हिस्सों में काम अभी बाकी है।
अधूरे काम के फोटो ग्राफ भी पेश किए। इस दौरान कोर्ट ने एडिशनल एडवोकेट जनरल राजकुमार गुप्ता से पूछा कि किस अधिकारी ने बाउंड्रीवाल का काम पूरा होने की जानकारी दी है।
तब उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अदित्य गा्रेवर ने रिपोर्ट दी थी। इस पर डिवीजन बेंच ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीओ के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने नोटिस जारी की है। अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी।