GARIYABAND. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर वार करते नजर आए । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज भवन में रुकने को लेकर कहा कि शासन तंत्र का बीजेपी और उनके शीर्ष नेता दुरुपयोग कर रहे हैं।
साथ ही चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री का राज भवन में रुकना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी और इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज आज गरियाबंद जिले के दौरे पर हैं। बैज लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा डरी हुई है, यही वजह है, पहले अमित शाह और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए हैं।
बता दें कि पीएम मोदी के राजभवन में रुकने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। इस पर मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का बयान भी सामने आया है। पीएम का निजी और सरकारी दौरा दोनों एक साथ क्लब हो सकता है।
राजभवन में रुकने पर कोई आपत्ति नहीं है। पीएम के रुकने को लेकर अलग से ब्लू बुक निर्देश मौजूद है। आचार संहिता का उल्लंघन हुआ या नहीं, इस पर दिल्ली से निर्देश लेंगे। डिप्टी सीईओ विनय अग्रवाल ने दी यह जानकारी दी है।
बता दें कि आज 2.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी क़े राजभवन में रुकने की शिकायत को ले कर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की थी।