AMBIKAPUR. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चिंतामणि महराज पर तमाम आरोप मढ़े थे, अब चिंतामणि महराज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं। ऐसे में कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ बड़ा हथियार मिल गया है। कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में भाजपा के हथियार से ही भाजपा के प्रत्याशी पर वार कर रही है।
सामरी विधायक रहते चिंतामणि महराज ने लोगों के खिलाफ फर्जी एफआईआर कराई, श्रीकोट में जमीन घोटाल किया। शासकीय जमीन पर कब्जा किया, भ्रष्टाचार में विधायक की कामशीनखोरी है।
निर्माण कार्य किये बगैर राशि आहरण, चिंतामणि महराज ने बालू के साथ कोयला घोटाला किया।
ये वो आरोप है को चिंतामणि महराज पर लग चुके हैं और सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये आरोप कांग्रेस के द्वारा चिंतामणि पर नहीं लगाये गये बल्कि ये आरोप पत्र भाजपा द्वारा तब जारी किया गया था जब चिंतामणि कांग्रेस की तरफ से सामरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।
ऐसे में अब चिंतामणि महराज न सिर्फ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके है बल्कि भाजपा की तरफ से सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी भी हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा द्वारा जारी आरोप पत्र का चुनावी उपयोग कांग्रेस कर रही है।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा जिस नेता पर इतने गंभीर आरोप लगा रही थी उसे ही न सिर्फ अपना प्रत्याशी बना लिया बल्कि वाशिंग मशीन में डालकर चिंतामणि के सारे आरोप धो दिये। काँग्रेस का कहना है कि जनता सब देख रही है और वो उसका जवाब देगी।
इधर अपने ही आरोप पत्र को लेकर फंसी भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने सिर्फ चिंतामणि महराज का उपयोग किया और फिर उन्हें छोड़ दिया।
यही नहीं छग भाजपा लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि आरोप जिन पर है उसकी जांच होगी।
भाजपा किसी पर जबरन आरोप नहीं लगाती और न ही आरोप लगे लोगों को छोड़ती है। ऐसे में साफ है कि भाजपा ने जिस हथियार का उपयोग विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए किया था वही हथियार कांग्रेस के लिए अमोघ अस्त्र बन गई है। जिसका काट शायद भाजपा के पास नजर नहीं आ रहा।