SAKTI. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। सक्ती जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया है। इसके पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर सियासत हुई और आखिरकार महंत को अपने बचाव में बयान जारी करना पड़ा था।
दरअसल, सक्ती जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने पीएम मोदी को डिफॉल्टर करार दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं।
चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की बात हो। छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें डिफॉल्टर मानती है, इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते।
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष पर हो चुकी है FIR
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी पर हेट स्पीच के मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चरणदास महंत पर FIR दर्ज की गई है। यह केस भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर दर्ज किया गया है।
महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के नामांकन रैली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। भाजपा ने भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी।
इसके साथ ही यहां पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की राज्य में शराब का मूल्य बड़ने से सभी शराब पीने वाले लोग नाराज होकर कांग्रेस को वोट करेंगे। यानि की महंत को प्रदेश के शराबियों के वोट का भरोसा है।
उन्होंने मोदी पर कहा की वे देश नहीं बेचूँगा कहते हैं, परंतु उसके द्वारा रेल एयरपोर्ट सहित कोल माइंस बेचने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मोदी का रिमोट कंट्रोल हैं।
दिल्ली से आने के बाद ही कोई निर्णय लेते हैं। इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा हसदेव अरण्य क्षेत्र को बेचेंगे नहीं बोले थे। परंतु उन्होंने अडानी को देकर पूरे जंगल को उजाड़ने का काम कर रही है।इससे आने वाले दिनों में किसानों को खेती करने में समस्या होगी। जंगल ही नहीं रहेगा तो जीवन कहां रहेग। मोदी जो बोलते हैं वह करते नहीं। झूठ के पुलिंदा है आज छत्तीसगढ़ में अगर किसानों को अधिक मूल्य में धान खरीदी हो रहा है, तो यह कांग्रेस की देन है, अन्य राज्यों में किसानों से इस दर पर धान नहीं लिया जा रहा है।