BHILAI. भिलाई के माइलस्टोन सीनियर विंग में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने विभिन्न तरीकों से अपनी कला का प्रदर्शन किया।

सभी विद्यार्थियों से इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विद्यार्थियों की मेहनत और परिश्रम की सभी पालकों एवं पूरे माइलस्टोन परिवार ने खूब सराहना की।

बच्चों की प्रतिभा को देख सभी पालक काफी खुश हुए।

कार्यक्रम के दौरान पैरेंट्स को माइलस्टोन अकादमी में चलने वाले एक्स्ट्रा क्लासेस के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई।

इसके साथ ही पांडवानी, वाद-विवाद, संगीत, नृत्य जैसी विभिन्न प्रतुतियों से विद्यार्थियों ने मंच में समा बांध दिया।

सभी क्लबों के द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति के लिए डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला एवं अकैडमी डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी के योगदान की खूब सराहना की।

इसके साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।




































