RAIPUR. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं। वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे। अमित शाह दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेंगे।
वहीं पहले चरण के चुनाव का फीडबैक भी ले रहे हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी को लेकर भी चर्चा होगी। वहीं कांकेर एनकाउंटर के बाद बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा भी उनके साथ में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं। परिसर में अमित शाह का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। अमित शाह रात्रि विश्राम भी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर करेंगे।
बता दें कि इसके पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे पर अब कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि दौरा चुनाव का अभिन्न अंग है,
कांग्रेस को चारों खाने चित्त करने के लिए चाणक्य ज़रूरी है। वहीं ‘मोदी जी टूरिस्ट हैं भारत भ्रमण कर रहे हैं’ वाले कांग्रेस के बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी टूरिस्ट हैं, इसीलिए दो बार पूर्ण बहुतम की सरकार बना रहे हैं।
इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे और उनके द्वारा ली जाने वाली बैठक पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि वे चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
छत्तीसगढ़ में चुनाव का वातावरण बना हुआ है। पीएम मोदी भी आयेंगे कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। गृहमंत्री की भी सभा है, पूरा संगठन चुनाव अभियान में जुटा है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी।
बता दें कि भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले नेता अमित शाह के अचानक छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने कहा था कि जैसे विधानसभा में भाजपा नेताओं को डाट पड़ती थी वैसे ही फिर डाट पड़ने वाली है। दीपक बैज ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा को पता चल गया है कि बस्तर उनके हाथ से जा रहा है, इसलिए अमित शाह को आना पड़ रहा है।