KHAIRAGARH. पूर्व कांग्रेस एमएलए स्व देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है। विवाह सिंह ने कहा है कि भूपेश बघेल पद्म सिंह को देवव्रत की वर्तमान पत्नी बता रहे हैं। पद्म सिंह राजा देवव्रत सिंह की तलाकशुदा पत्नी हैं।

विभा सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल देवव्रत सिंह के नाम पर वोट मांग रहे हैं। भूपेश बघेल ने देवव्रत सिंह को खून के आंसू रुलाए थे। भूपेश बघेल के कारण ही देवव्रत सिंह कांग्रेस छोड़े थे। इधर रायपुर में पूर्व कांग्रेस MLA स्व. देवव्रत सिंह की पत्नी के आरोप को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है।

दीपक बैज ने कहा कि वीडियो मैंने देखा नहीं। कांग्रेस के खिलाफ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के खिलाफ भाजपा साजिश कर रही है। वीडियो भी भाजपा के प्लान से ही जारी हुआ होगा। भाजपा ने 400 पार का नारा लगाया है। वे 200 सीटे भी नहीं जीत पायेंगे।इसलिए हमारे पार्टी के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी इस तरह के वीडियो, पत्र जारी कर कांग्रेस को डिस्टर्ब करने का प्रयास कर रही है।लेकिन कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

ओपी चौधरी ने राहुल, प्रियंका गांधी को पॉलिटिकल टूरिस्ट बताया है। इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि ओपी चौधरी खुद एक्सीडेंटल पॉलिटिशियन हैं ।उन्हें अभी राजनीति का अनुभव नहीं है।राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर पैदल यात्रा की है।

जिस मणिपुर पर PM बोलते नहीं वहां से मुंबई यात्रा की । PM ने 10 सालों में जितनी यात्रा नहीं की उतनी राहुल गांधी ने की है। BJP के नेता अपनी हार को देखकर बौखलाए हुए हैं। वहीं अमित शाह के अचानक दौरे को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा , बस्तर के रुझान को देखकर भाजपा परेशान है।

छत्तीसगढ़ की सीट भाजपा के हाथ से निकल रही है। भाजपा के नेताओं को ये स्पष्ट है।इसलिए केंद्रीय नेताओं को बुला रहे हैं । 4 महीने की साय सरकार ने जनता को लूटने का काम किया । सरकार की सभी एजेंसियों को ये बात पता है। भाजपा के बड़े नेताओ तक रिपोर्ट पहुंची है । इसलिए बड़े नेताओ का दौरा हो रहा है ।विधानसभा चुनाव के समय जैसे डांट पड़ती थी वैसे ही डांट अब भी पड़ेगी।

प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा, दो लोकसभा क्षेत्रों का दौरा प्रियंका गांधी करेंगी। राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्र का लौरा करेंगी और आमजनता को संबोधित करेंगी।उनके दौरे से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।

बस्तर में वोटिंग के प्रतिशत बढ़ने को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा , वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है,जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।इससे कांग्रेस को फायदा होगा।





































