MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में बॉलीवुड की एक और फिल्म आने वाली है। दरअसल, अभिनेता आयुष्मान खुराना की हिट ड्रीम गर्ल एक बार फिर वापसी करने जा रही है। पर्दे पर आने वाली ड्रीम गर्ल 3 में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान की एंट्री होने वाली है। बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडेय और सारा अली खान बचपन की दोस्त हैं।
इस फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में नुसरत भरूचा नजर आई थीं। वहीं, ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे ने उनकी जगह ली। फिल्म को लेकर अब खबर आ रही है कि तीसरी कड़ी में एक यंग एक्ट्रेस ने अनन्या पांडे को रिप्लेस कर दिया है, जो असल जिंदगी में उनकी क्लोज फ्रेंड हैं।
बॉलीवुड की फिल्म ड्रीम गर्ल का पहला पार्ट साल 2019 में आया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद 2023 में ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म मुश्किल से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई थी।
फिल्मी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ फीमेल लीड में सारा अली खान नजर आएंगी। हाल ही में दोनों ड्रीम गर्ल के मेकर्स के साथ मीटिंग करने उनके ऑफिस भी पहुंचे थे। हालांकि, फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा करना अभी बाकी है।
ड्रीम गर्ल 2 बीते साल थिएटर्स में 25 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग डेढ़ महीनों तक कारोबार किया था। इसके बाद ड्रीम गर्ल 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ परेश रावल, विजय राज, असरानी, राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदारों में शामिल हैं।
कई प्लेटफार्म पर एक साथ नजर आ चुकी हैं अनन्या और सारा
सारा अली खान और अनन्या पांडे बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स कही जाती हैं। दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानती हैं। दोनों साथ में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में भी नजर आई थी।
जहां एक ही एक्टर को दोनों के डेट करने की बात भी सामने आई थी। हालांकि, सारा और अनन्या ने किसी का भी नाम लेने से बचती हुई नजर आईं। अब देखते हैं कि सारा अली खान ड्रीम गर्ल 3 में कितना धूम मचाएंगी।