KORBA. जिला सकहारी बैंक कोरबा जिले के पाली ब्रांच मैनेजर व कैशियर को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। 5 हजार रुपए की रिश्वत धान की बकाया रकम निकालने के लिए मांगी थी। प्रार्थी राममनोहर ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने रंगे हाथों मैनेजर अमित दुबे व कैशियर आशुतोष तिवारी को पकड़ा।
बता दें, जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राम मनोहर यादव जो गांव धंवरा डोंगरी बतरा जिला कोरबा का निवासी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा पाली में उसका खाता है।
उसने धान बेचा था जिसका भुगतान उसी खाते में होना था। बेचे गए धान की कुल राशि 5 लाख रुपये थी। जिसको निकलवाने के लिए बैंक के मैनेजर व कैशियर ने 7500 रुपये रिश्वत मांगी थी।
प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। प्रार्थी के शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की।
घटना में दोनों की संलिप्तता पाए जाने से दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
योजनाबद्ध तरीके से किया गिरफ्तार
एसीबी की टीम से प्रार्थी राम मनोहर ने रिश्वत मांगे जाने की लिखित शिकायत की थी। इसके बाद 22 अप्रैल को योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को ट्रैप किया गया।
प्रार्थी आरोपी को रिश्वत देने के लिए बैंक कार्यालय गया। जहां आरोपी ने सावधानी बरतते हुए रिश्वती रकम न लेते हुए 5 लाख रुपये आहरण राधि से रिश्वत की रकम 5 हजार रुपये काटकर प्रार्थी को शेष राशि दी गई।
एसीबी की टीम ने दोनों पर कार्यवाही कर कैशियर से रिश्वत की राशि बरामद की।