BILASPUR. भारत निवार्चन आयोग ने लोक सभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके बाद से ही अब प्रदेश में 144 धारा लागू हो गई है। बिलासपुर लोकसभा सीट में 2251 मतदान केन्द्रों में मतदान के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। चुनाव के लिए प्रत्याशी 12 अप्रैल से नामांकन कर सकेंगे। वहीं अब चुनाव के लिए सभी पार्टियां सक्रिय होकर तैयारी में जुट गई है।
बता दें, निवार्चन आयोग ने लोक सभा के चुनाव के लिए सात चरण में मतदान के तारीखों का ऐलान किया है। वहीं बिलासपुर लोकसभा सीट में 8 विधानसभा में मई को यानी कि तीसरे चरण में मतदान किया जाएगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद से ही आचार संहिता के नियमों का पालन करने निर्देश दे दिए है। वहीं अधिकारी-कर्मचारी भी इसका पालन करने में जुट गए है।
बैनर पोस्टरों को निकालना शुरू
आचार संहिता लगते ही शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व गली-मोहल्लों में लगे बैनर-पोस्टरों को निकालने का कार्य किया जा रहा है। राजनीतिक दलों व नेताओं के पोस्टर निकाले गए वहीं पदनाम को भी ढकने का कार्य किया गया।
आचार संहिता का करना होगा सख्ती से पालन
कलेक्टर ने आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
12 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
बिलासपुर लोकसभा में निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं 19 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं।
इसके बाद 20 अप्रैल तक नामांकन पत्र की स्कूटनी की जाएगी। 22 अप्रैल तक नामांकन पत्र को वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। फिर सात मई को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी।
2094570 मतदाता करेंगे मतदान
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2094570 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1052173 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1042298 है। वहीं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 99 है।