NEW DELHI. लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। 111 उम्मीदवारों की इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं तो कई दिग्गजों के टिकट भी काट दिए गए हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का है। पार्टी ने वरुण का टिकट काट दिया है और उनकी जगह जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है। जितिन प्रसाद योगी सरकार में मौजूदा मंत्री हैं।
इसके बाद सियासी हलचल शुरू हो गई है। वरुण का टिकट कटने के बाद कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है और उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया है।
दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता व बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने को कहा है। इसके साथ ही आश्वासन भी दिया है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी मिलेगा।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वरुण गांधी को कांग्रेस में आना तो चाहिए, उनके आने से खुशी होगी। बड़े दबंग नेता हैं, शिक्षित आदमी हैं। साफ सुथरी छवि है और गांधी परिवार से जुड़ाव भी है, इसीलिए उनको BJP ने टिकट देने से इनकार किया है।
इसलिए मुझे लगता है कि उनको आना चाहिए। बता दें कि वरुण गांधी पिछले कुछ समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर थे। हालांकि हाल में उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा किया था और पीएम मोदी की तारीफ की थी।
इस बीच, चर्चा यह भी है कि वरुण गांधी की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बात हो गई है। वे चुनाव नहीं लड़ने के लिए राजी हो गए हैं। वे पार्टी के आदेश का पालन करेंगे।
दूसरी ओर, पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पर यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दूंगा। हम लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी के दस साल के कार्यकाल का ट्रैक रिकॉर्ड दिखाएंगे।