BILASPUR. चोरी के सामान को अक्सर ही चोर बेच देते है। लेकिन तोरवा पुलिस एक ऐसे चोर को धर दबोचा है जिसने चोरी किए गए गहनों को न पास रखा और न ही बेचा बल्कि उस गहने से चोर के भाई ने लोन ले लिया। जिसकी जानकारी पुलिस को हुई तो आरोपित के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुख्य आरोपी से पूछताछ पर और कई चोरी के खुलासे हो सकता है।
बता दें, तोरवा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं पुलिस एसीसीयू की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में शातिर चोरों की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को एक सफलता मिली। शातिर चोर छोटी उर्फ बंबइया को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक देवरी खुर्द में रहने वाले टीचर गौरव मिश्रा ने चोरी की शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया 10 सितंबर की रात वे परिवार के साथ घर पर ही थे। रात को सोने से पहले वे मकान का दरवाजा बंद करना भूल गए। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने आलमारी से सोने-चांदी के जेवर और 12 हजार रूपये पर कर दिया।
शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि शातिर चोर छोटू उर्फ बंबइया के भाई भीम कुमार साहू ने सोने के जेवर गिरवी रखकर लोन लिया है। इस पर एसीसीयू के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा था।
कड़ाई करने पर उसने बताया कि छोटू ने टीचर के मकान में चोरी के बाद जेवर को मकान की छत पर रखे गमले में छुपा दिया था। इसके बाद वह राजनांदगांव में छुपकर रह रहा था। राजनांदगांव में वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल चला गया।
जेल में मिलने पर उसने पूरी बात बताकर जेवर को दूसरी जगह पर छुपाने के लिए कहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
पकड़े जाने का डर था आरोपी को
पकड़े जाने के डर से आरोपित ने व्यापारियों को जेवर नहीं बेचा। उसने बैंक में जेवर को गिरवी रख दिया। पुलिस जब मामले की जांच करने बैंक पहुंची तो पता चला कि आरोपित भीम ने वहां पर जेवर को दहेज के रूप में पत्नी को मिलने की बात कही थी। साथ ही उसने पत्नी की डिलीवरी और इलाज की रकम की जरूरत बताकर लोन लिया था। पुलिस ने बैंक से जेवर जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।