TEC NEWS. एनराइड फोन्स में काफी सारे ऐसे फीचर्स मिलते है। जिनके बारे में कई बार सालों से फोन चला रहे लोग भी नहीं जानते हैं। ऐसा ही एक फीचर नियरबाय शेयर का है। ये बहुत काम का फीचर है। इसकी मदद से बहुत आसानी से और सेकेंड्स में बड़ी-बड़ी फाइल्स को भी भेजा जा सकता है। ये फीचर गूगल ने 2020 में प्रस्तुत किया था।
ऐसे में लगभग सभी नए एंड्रायड फोन्स में ये फीचर इन बिल्ट आता है, लेकिन अभी भी लोग फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का सहारा लेते हैं, ऐसे हम यहां आपको इसी फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं।
नियरबाय शेयर एंड्रायड डिवाइसेज में मिलने वाला एक फीचर है, जिसकी मदद से फाइल्स, लिंक्स, पिक्चर और वीडियो जैसे डेटा को आसानी से पास के डिवाइसेज के साथ शेयर किया जा सकता है।
ये फीचर और पियर-टू-पियर कनेक्शन बनाने के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई का इस्तेमाल करता है। इससे बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही दो डिवाइसेज के बीच फास्ट और सिक्योर तरीके से डेटा ट्रांसफर हो जाता है।
नियरबाय शेयर को ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले ये चेक करें कि दोनों ही डिवाइसेज में नियरबाय शेयर फीचर मौजूद है या नहीं। ये आप होम स्क्रीन सेटिंग पैनल में जाकर देख सकते है। इसके बाद आपको उस फाइल को सलेक्ट करना होगा।
जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद आपको शेयर के आप्शन पर टैप करना होगा। फिर आपको कई एप्स के साथ ही पाप-अप में ऊपर की तरफ नियरबाय शेयर का आप्शन आन करना होगा।
इसके बाद आपको रिसीवर को फाइल्स को एक्सेप्ट करना होगा। एक्सेप्ट करते ही फाइल्स सीधे रिसीवर के डिवाइस में ट्रांसफर होगा। एक्सेप्ट करते ही फाइल्स सीधे रिसीवर के डिवाइस में ट्रांसफर हो जाएगा।