BILASPUR. नगर निगम महापौर रामशरण यादव को विधानसभा चुनाव के दौरान टिकिट लेनदेन के मामले में आडियो आने पर कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया था। लेकिन अब उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है। निलंबन रद्द करने के लिए प्रभारी कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आदेश जारी किया है।
बता दें, विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण तिवारी और मेयर रामशरण यादव के बीच टिकट बंटवारे को लेकर एक आडियो सामने आया था। जिसमें 4 करोड़ में टिकट की डील हुई थी। वाली बातें सामने आयी थी।
इसकी सूचना मिलते ही मेयर को कांग्रेस कमेटी ने नोटिस भेज कर जवाब मांगा था लेकिन मेयर का जवाब सही नहीं मिलने पर उन्हें कांग्रेस कमेटी ने निलंबित कर दिया था। साथ ही प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दिया था।
चुनाव के चलते मिली है राहत
महापौर रामशरण यादव के वायरल आडियो के बाद से ही कांग्रेस कमेटी ने कड़ा एक्शन लिया था।
लेकिन वर्तमान समय में लोकसभा के चुनाव होने है और इस दौरान सिर्फ महापौर राम शरण ही नहीं बल्कि और भी निलंबित नेताओं के निलंबन को रद्द कर राहत दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी में टिकट बिक्री को लेकर आया आडियो
महापौर रामशरण यादव व पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण तिवारी की फोन पर बात का आडियो सामने आया था। जिसमें साफ तौर पर दोनों के बीच कांग्रेस पार्टी में टिकट की बिक्री चार करोड़ में तय होने की बात का जिक्र हुआ था।
यह आडियो काफी चर्चा में था। जिससे पार्टी की छवि पर भी बात उठी थी। यहीं कारण था कि तुरंत ही उन्हें पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था।