BILASPUR. घर के स्टोर रूम में बीएड छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों को जब फोन कर इसकी जानकारी दी तो परिजनों ने लाश को नीचे उतारने से मना कर दिय। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है। इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है।
बता दें, मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बुधवार की रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। परिजनों ने अपने आने तक शव को नीचे उतारने से मना किया है।
पुलिस के मुताबिक लैलूंगा निवासी 22 वर्षीय युवती गंगानगर में एक इंजीनियर के घर रहकर घरेलू काम करती थी। वर्तमान में वह बीएड की पढ़ाई कर रही थी।
इंजीनियर भी अंबिकापुर क्षेत्र का रहने वाला है। बुधवार की रात करीब 11 बजे इंजीनियर के घर के स्टोर रूम में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली।
सूचना मिलने पर पुलिस ने कमरे को लाक कर दिया है। परिवार के आने के बाद जांच शुरू होगी। छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई पता नहीं चल सका है।
सुसाइड नोट में लिखा है लड़कियों का नाम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें जो बातें लिखी है, उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। सुसाइड नोट में कुछ लड़कियों का नाम है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्रा की सहेलियों के साथ ही परिजनों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड नोट में परिचित लड़कियां किसी बात पर तंग कर रही थी उनका नाम भी लिखा है।
परिजनों के आने पर उतारेंगे शव
पुलिस ने जब छात्रा के आत्महत्या की सूचना परिजनों को दी तब परिजनों ने शव को नीचे उतारने से मना किया। पुलिस उनके परिजनों के आने के बाद ही शव को उतारेगी। फिलहाल रूम को पुलिस ने लाॅक कर दिया है।
मोबाइल व कमरे की तलाशी होगी
परिजनों के आने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी। पुलिस युवती के कमरे व उसके मोबाइल की जांच करेगी। साथ ही फांसी लगाने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। इंजीनियर घर में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। छात्रा को लैलूंगा से घर का काम कराने के लिए लाए थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।