BHILAI. भिलाई के माइलस्टोन जूनियर में Annual Craft Exhibition एवं रिजल्ट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। माइलस्टोन की डायरेक्टर ममता शुक्ला द्वारा बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए संस्था में समय-समय पर ऐसे आयोजन आयोजित कराए जाते है।
इससे न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि बच्चे क्रिएटिव भी बनते है। आज के समय में बच्चों टीवी और मोबाइल की लत से दूर रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इस आयोजन ने माइलस्टोन जूनियर में पंचतंत्र की कहानियों को जीवंत कर दिया।
बचपन में हम सभी ने अपनी दादी-नानी से कहानियां सुनी है। लेकिन आज के बच्चे इन सब चीजों से वंचित हो रहे हैं। डॉ. ममता शुक्ला प्रत्येक मंगलवार बच्चों को जूम पर तरह–तरफ की मनोरंजक कहानियां सुनाती हैं। बच्चों को बताई गई सभी कहानियां बहुत ही ज्ञानवर्धक रहती हैं। माइलस्टोन को जंगल की थीम में सजाया गया।
इसमें तरह तरह के जानवर, तालाब, झरना, नदी, गुफा सबके बारे में बच्चों का समझाया गया। इसके साथ ही बच्चों ने भी कहानियां सुनाई और उससे मिलने वाली शिक्षा के बारे में बताया।
वहीं बच्चों को वार्षिक रिजल्ट भी दिया गया। रिजल्ट लेने के लिए बच्चों ने पैरेंट्स आए हुए थे। सभी ने इस पंचतंत्र माहौल का भरपूर आनंद लिया। फिर अपने-अपने बच्चों की क्लास में जाकर बच्चो के एकेडमिक को भी देखा।
डॉ. ममता शुक्ला और प्रिसिंपल हेमा शप्ता ने बच्चों को हर कदम पर आगे रहने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और खूब सारा आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा “आपका कल बेहतर था, आज बेहतर हो, आने वाला कल उससे भी ज्यादा बेहतरीन हो।”