BILASPUR. रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 850 यात्रियों के जत्थे को रवाना किया गया। श्रद्धालुओं से भरी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए कई मंत्री पहुंचे। सभी ने हरी झंडी दिखाते हुए जय श्री राम का जयघोष किया। रेलवे स्टेशन पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, मंत्री ओपी चैधरी, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन पहुंचे।
बता दें, राज्य सरकार ने रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक माह 850 श्रद्धालुओं को रवाना किया जाएगा। इसी के तहत स्पेशल ट्रेन को रवाना करने के लिए मंत्री रेलवे स्टेशन पहुंचे।
लगभग दोपहर 12 बजे स्टेशन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जय श्री राम का नाम लेते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। हर कोई राम लला के दर्शन के लिए उत्साहित नजर आया। ट्रेन को रवाना उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक जितेन्द्र शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चैहान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
काशी विश्वनाथ के भी करेंगे दर्शन
मंत्रियों ने बताया कि बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या के साथ-साथ काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। प्रदेशवासियों को निःशुल्क अयोध्या धाम तक की यात्रा कराई जा रही है।
राम लला के प्रति अटूट आस्था है
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि राम लला दर्शन योजना शुरू कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोदी की एक और गारंटी को पूरी की है। इन श्रद्धालुओं का उल्लास और उमंग यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ के लोगों में रामलला के प्रति कितनी अटूट श्रद्धा और आस्था है। 850 श्रद्धालुओं के जत्थे के लिए सरकार ने पूरा प्रबंध किया है। उनके आने-जाने, रूकने व खाने की व्यवस्था सरकार ने ही की है।
फूलों की वर्षा व तिलक लगाकर स्वागत
यात्रियों के जत्थे का स्वागत रेलवे स्टेशन में फूलों की वर्षा करते हुए किया गया। साथ ही माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारते हुए स्वागत किया गया। वहीं इस दौरान रेलवे स्टेशन भगवा रंग से रंगा नजर आया। चारों ओर जय श्री राम की गूंज सुनाई देती रही।